मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शादी का झांसा देकर युवती के साथ करता रहा शोषण, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 6:26 PM IST

सतना जिले में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

Accused arrested in molestation case
आरोपी गिरफ्तार

सतना। जिले के रामपुर क्षेत्र अंतर्गत पवईया गांव से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी एक वर्ष तक उसका शोषण करता रहा. इस केस की शिकायत मिलते ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी युवती के साथ लगातार एक वर्ष तक दैहिक शोषण करता रहा, जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा महिला थाने में दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल आरोपी रवि वर्मा एक वर्ष से युवती को शादी का झांसा देता रहा और दैहिक शोषण करता रहा. एक दिन जब युवती ने शादी के लिए कहा, तो मारपीट कर धमकी देने लगा. इस बात से पीड़ित युवती ने महिला थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details