मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: AAP पर्यवेक्षक ने सतना उम्मीदवारों से की मुलाकात

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षक सतना पहुंचे. जहां उन्होंने सतना उम्मीदवारों से मुलाकात की.

Suresh Kathait
सुरेश कठैत, पर्यवेक्षक

By

Published : Feb 25, 2021, 9:24 PM IST

सतना। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षक सतना पहुंचे. जहां करीब 25 उम्मीदवारों से मुलाकात की. ट्रिपल सी के फार्मूले पर चुनाव मैदान पर आम आदमी पार्टी उतरेगी.

सुरेश कठैत, पर्यवेक्षक

नगरी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. वहीं अब तीसरे विकल्प के रूप में बदलाव को लेकर ट्रिपल सी के फार्मूले पर आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान पर उतरेगी. आज आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षक सुरेश कठैत सतना पहुंचे. जहां उन्होंने सतना नगर निगम चुनाव के लेकर कई 25 उम्मीदवारों से मुलाकात की. जिसमें मुख्य रुप से आम आदमी पार्टी ट्रिपल सी के फार्मूले पर काम करेगी, ट्रिपल सी का मतलब करप्ट, क्रिमिनल और करैक्टर लेस नहीं होना चाहिए.इसी फार्मूले के साथ अब आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

सतना के विकास का मुद्दा लेकर मैदान में उतरेगी आप

गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान पर सरकार के खिलाफ मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी. सतना में नगर निगम सीमा क्षेत्र में बन रहे फ्लाईओवर, सीवर लाइन और भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी अब सामने आएगी. आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षक ने बताया कि सतना जिले में नगर निगम क्षेत्र के अंदर रुके हुए यह विकास का कारण बीजेपी और कांग्रेस की सरकार है, क्योंकि यहां के स्थानीय विकास में दोनों सरकारों का रोड़ा रहा है. यही वजह है कि सतना का विकास आज भी पूरा नहीं हो सका, अब आम आदमी पार्टी काग्रेस को पीछे करते हुए बीजेपी को टक्कर देने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details