मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या - Satna

कोलगवां थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Young man killed
युवक की हत्या

By

Published : Mar 11, 2021, 2:00 AM IST

सतना।जिले में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के सगमनिया साइडिंग की बताई जा रही है.

कोलगवां थाना क्षेत्र सगमनिया साइडिंग इलाके में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान यहोसू लाल उम्र 25 वर्ष निवासी 50 क्वार्टर लालपुर के रूप में की गई है. मृतक शहर में खेरमाई रोड स्थित टाइल्स की दुकान शांति ट्रेडर्स में नौकरी करता था, घटना उस वक्त की है जब मृतक रोजाना की तरह काम से करीब 9 बजे घर वापस जा रहा था. इसी बीच बुधवार को जब मृतक युवक अपने घर जा रहा था, इसी बीच उसे सगमनिया साइडिंग के पुराने कम्युनिटी हॉल के पास लहूलुहान हालात देखा गया था. उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी.

प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर पत्थर पटक कर उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया गया था. यहोसू को वहां घायल हालत में देख कर स्थानीय लोगों ने उसके परिजन और पुलिस को सूचना दी, युवक को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. हालांकि घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details