सतना।कोरोना वायरस की इस जंग में पूरा देश लगा हुआ है. 21 दिन के लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों कि मदद के लिए जिला प्रशासन व पुलिस बल दिन-रात मेहनत कर रहा है. इसी कड़ी में सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया की अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसमें कलेक्टर जिले के चित्रकूट में एमपी- यूपी बॉर्डर पर गरीबों को खाना भी परोसते नजर आ रहे हैं.
सतना कलेक्टर की अनोखी तस्वीर आई सामने, गरीबों को परोस रहे खाना - Picture
सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया की अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसमें कलेक्टर जिले के चित्रकूट में एमपी- यूपी बॉर्डर पर गरीबों को खाना भी परोस रहे हैं.
कोरोना वायरस प्रदेश में तेजी से फैल रहा है जिसके चलते सतना जिला प्रशासन और पुलिस बल लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों की मदद के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. सतना जिले की कलेक्टर अजय कटेसरिया उत्तर प्रदेश से लगी चित्रकूट में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने आश्रम में मौजूद साधु संतों गुरुओं से मुलाकात भी की. इस दौरान एमपी यूपी के बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने के निर्देश भी दिए.
इस दौरान जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसमें कलेक्टर चित्रकूट के भारत घाट पर गरीबों को खाना परोस रहे थे. इस फोटो को देख अब लोग कलेक्टर की जमकर सराहना भी कर रहे हैं.