सतना। रेलवे प्रबंधन की बड़ी लापरवाही यहां सामने आई है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर डीजल फिलिंग प्वॉइंट पर अचानक आग लग गई. आनन-फानन में रेल कर्मचारी का दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. आग लगने की इस घटना के कारण कई ट्रेनें रोक दी गईं.
आग लगने का कारण वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी बताई जा रही है. दरअसल रेलवे का फुटओवर ब्रिज 4 दिन पहले क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके सुधार का काम चल रहा था. निर्माण में बरती गई लापरवाही की वजह से वेल्ंडिग के दौरान निकली चिंगारी डीजल फिलिंग पॉइंट पर गिरी, जिससे आग भड़क गई. गनीमत ये रही कि आग विकराल रूप नहीं ले पाई और जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.