सतना। मैहर थाना क्षेत्र में बॉलीवुड फिल्मोंं की तर्ज पर फर्जी केस दर्ज कराकर जेल भिजवाने और जेल में युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित शिवम सोनी का आरोप है कि जेल प्रहरी की मिलीभगत से जेल में बंद हत्या के आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. जेल से छूटने के बाद शिकायत दर्ज कराने वह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया. एसपी ने थाना प्रभारी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
फिल्मों की तर्ज पर जेल में युवक की पिटाई, एसपी ने दिए जांच के आदेश - Dabang Umashankar sent to Shivam Was jail
सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में बॉलीवुड फिल्मोंं की तर्ज पर फर्जी केस में युवक को जेल भिजवाने और जेल के अंदर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है, जेल से छूटने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें जेल में बंद हत्यारोपी पर पिटाई का आरोप लगाया है, साथ ही जेल प्रहरी पर आरोपी की मदद करने का भी आरोप लगाया है.
मैहर के कटारा निवासी युवक शिवम सोनी का आरोप है कि मैहर जेल के अंदर उससे जमकर मारपीट की गई. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि मर्डर केस में बंद हिस्ट्रीशीटर अज्जू शर्मा और उसके साथियों ने जेल में उसके साथ मारपीट की थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जमानत पर जेल से छूटते ही पीड़ित शिवम पड़ोसियों और अपने परिजनों के साथ मैहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज न कर उसे थाने से भगा दिया.
मैहर दौरे से वापस आ रहे सतना एसपी ने थाने में भीड़ देख गाड़ी रोकी. जिसके बाद एसपी ने टीआई को शिकायत दर्ज कर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, शिवम सोनी कटरा बाजार में ठेले पर कपड़ा बेचता है. शिवम ने बताया कि 3 दिन पहले दबंग उमाशंकर शर्मा से बातचीत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस की मिलीभगत से सड़क पर ठेला लगाने के जुर्म में शिवम को जेल भेज दिया था, उमाशंकर ने भाई अज्जू को सूचना भिजवा दी कि शिवम के हाथ पैर तोड़ दे. जिसके बाद जेल के अंदर जेल प्रहरी की मिलीभगत से उसके साथ मारपीट की गई.