सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के शासकीय कालेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे प्रेमी ने एकतरफा प्यार में छात्रा का ब्लेड से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
छात्रा पर किया ब्लेड से जानलेवा हमला छात्रा अपने कॉलेज में ही थी, जब आरोपी ने छात्रा के कॉलेज जाकर घटना को अंजाम दिया. घायल छात्रा को अमरपाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
छात्रा ने बताया कि आरोपी उसे फोन पर बात करने के लिए मजबूर कर रहा था. जिसकी शिकायत उसने आरोपी के घर में जा कर दी. शिकायत से गुस्साया आरोपी ने उसके कॉलेज पहुंच कर ब्लेड से उसका गला रेत दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि पूरे मामले की सूचना अमरपाटन थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.