सतना।जिले में आवारा पशुओं को लेकर एक ओर किसान जहां परेशान हैं, वहीं आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. मामला बिरसिंहपुर के प्रसिद्ध भोलेनाथ मंदिर गैवीनाथ धाम का है. मंदिर परिसर में दो सांडों ने इस कदर गदर मचाया की मंदिर के आसपास मौजूद कई दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है.
आवारा पशु बने लोगों की परेशानी का सबब, सांड़ों की लड़ाई में पिसे दुकानदार
सतना जिले के बिरसिंहपुर के मंदिर में सांडों की लड़ाई से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांडों को वहां से भगाया गया.
सांडों की लड़ाई से दुकानदारों को काफी नुकसान
सरकार जहां आवारा पशुओं को लेकर कई प्रयास कर रही है. इन प्रयासों के तहत पूरे प्रदेश के साथ जिलों से लेकर गांव तक गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बिरसिंहपुर के मंदिर में हुई सांडों की लड़ाई से काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांडों को वहां से भगाया गया.
Last Updated : Feb 20, 2020, 3:14 PM IST