सतना। जिले के नागौद थाना क्षेत्र देर रात एक दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान से लगे बोरे का गोदाम आग के चपेट में आ गया. घटना में लगभग 10 लाख से अधिक कीमत का समान जल कर खाक हो गया. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
एक दुकान और बोरे का गोदाम में लगी अचानक आग, 10 लाख का समान जलकर हुआ खाक - दमकल विभाग
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र देर रात एक दुकान और बोरे का गोदाम में आग लग गई. घटना में लगभग 10 लाख से अधिक कीमत का समान जल कर खाक हो गया.
एक दुकान और बोरे का गोदाम में लगी अचानक आग
जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने की सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस और दमकल को दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दुकान और बोरे के गोदाम को अपनी अघोष में ले लिया. किराने की दुकान और उससे लगा हुआ बोरे का गोदाम जलकर खाक हो गया. दमकल को सूचना देने के बाद भी घण्टो बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.