मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: कटे हाथ के बाद फिर मिला एक व्यक्ति का शव - कोरियान मोहल्ले

सतना के कोठी कस्बे में एक दिन पहले रहवासी इलाके में कटा हुआ हाथ मिला था और फिर शनिवार को एक व्यक्ति की शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

A dead man's body was found
व्यक्ति का शव मिला

By

Published : Feb 1, 2021, 12:31 AM IST

सतना।जिले के कोठी थाना क्षेत्र के कोरियान मोहल्ले में बीते दिन कटा हुआ हाथ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हाथ को अपने कब्जे में ले लिया. मामला संदिग्ध होने की वजह से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. वहीं आजएक व्यक्ति की शव मिला है.

व्यक्ति का शव मिला

वहीं पुलिस लगातार कटे हुए हाथ से जुड़े शरीर के अन्य अंगों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसके बाद आज सुबह पुलिस को कोठी बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक के शरीर से सिर अलग था और उसके दूसरे हाथ की हड्डी भी शव से कुछ दूरी पर मिली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी, टीआई सहित भारी पुलिस पहुंचा.

कटे हाथ के बाद पूरी बॉडी मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, अभी तक इस मामले में पुलिस भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. वहीं डॉग स्‍क्‍वाड और पुलिस दल लगातार सर्चिंग कर रहा है. इस बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म हो चुका है, लेकिन पुलिस कटे हाथ और शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय कर पाएगी कि कटा हाथ मिले हुए शव का है या नहीं.

इस मामले पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति का सिर मिला है, जिसके बाद खुदाई कर पूरी बॉडी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details