मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीवी में कोरोना पीड़ितों को देखकर 9 साल की मासूम ने जन्मदिन पर दान की 'गुल्लक' - SDM पीएस त्रिपाठी

टीवी में कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को देख 9 साल की मासूम ने अपने जन्मदिन पर गुल्लक दान कर दी. SDM ने समृद्धि की सराहना की है. साथ ही गुल्लक की राशि को रेडक्रॉस के कोष में जमा करा दिया है.

Charity's 'piggy bank'
दान की 'गुल्लक'

By

Published : Apr 29, 2020, 11:35 AM IST

सतना।देश के अंदर कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की मदद के लिए वैसे तो सरकारें और समाजसेवी लगातार मदद कर रहे हैं. वहीं सतना में 9 वर्ष की मासूम समृद्धि पांडे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपनी गुल्लक SDM को सौंपी. प्रशासन ने राशि को रेडक्रॉस के कोष में जमा करा दिया है.

दान की 'गुल्लक'

मासूम समृद्धि का कहना है कि उसने टीवी में देखा कि बहुत से लोग कोरोना परेशान हैं. जिन्हें मदद की जरूरत है. लिहाजा उसने भी निर्णय लिया कि वह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना पिगी बैंक प्रशासन को सौंप देगी. समृद्धि ने पिता के साथ SDM कार्यालय पहुंचकर अपनी गुल्लक पीड़ितों के लिए दान कर दी. SDM पीएस त्रिपाठी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्ची देश और समाज के अंदर एक प्रेरणा स्वरूप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details