सतना। लॉकडाउन में ड्यूटी के साथ ही सतना पुलिस अपराधियों पर भी कड़ी नजर रख रही है, पूरी तरह से मुस्तैद पुलिस ने शहर में संचालित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, पुलिस ने पुष्पराज कॉलोनी स्थित स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है, साथ ही संचालक सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें चार जोड़े भी शामिल हैं.
लॉकडाउन में लॉक स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने चार युवक-युवतियों को दबोचा - sex racket in satna
लॉकडाउन में बंद पड़े स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार में सतना पुलिस ने संचालक के अलावा चार जोड़ों को भी गिरफ्तार किया है.
स्पा सेंटर में देह व्यापार
एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम जैसे ही स्पा सेंटर में पहुंची, अस्त-व्यस्त पड़े युवक-युवतियां अपना चेहरा छिपाने लगे. पुलिस के मुताबिक, स्पा सेंटर लॉकडाउन में बंद था. इसके बावजदू ये संचालित हो रहा था. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इससे जुड़े लोगों के बारे जानकारी जुटा रही है.