सतना।इस आपदा काल में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए त्राहिमाम मचा हुआ हैं. लगातार ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही हैं. वहीं प्राणवायु के सौदागर विंध्या इंजीनियरिंग के संचालक राजीव जैन द्वारा सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. इसकी जानकारी लगते ही ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने संचालक राजीव को अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. वहीं रासुका की कार्रवाई के लिए एसपी ने कलेक्टर को पत्र भी लिखा हैं. यह पूरा मामला कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम का हैं.
ऑक्सीजन की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 160 सिलेंडर जब्त