सतना।जिले में कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बाद कलेक्टर ने किया छह दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद अब पांच दिन लॉकडाउन के पूरे हो चुके हैं और एक दिन पहले ही लॉकडाउन खोलने के जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आदेश जारी किए हैं.
एक दिन पहले खत्म हुआ लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - 6 days lockdown
सतना में कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बाद कलेक्टर ने 6 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद अब पांच दिन लॉकडाउन के पूरे हो चुके हैं और एक दिन पहले ही लॉकडाउन खोलने के आदेश कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जारी किए हैं.
सतना जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिनकी वजह से इस बार सतना जिले में रक्षाबंधन, कजलियां और बकरीद लॉकडाउन के बीच घरों पर ही मनाई गई, यह लॉकडाउन का आदेश 30 जुलाई गुरुवार की रात 12 बजे से प्रभावी हो चुका था और यह आदेश पांच अगस्त रात 12 बजे तक के लिए जारी किया गया था.
आज मंगलवार को जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने छह दिनों के लॉकडाउन की अवधि को घटाकर 5 दिनों के लिए कर दी और एक दिन पहले ही लॉकडाउन खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. यानी कल दिनांक 5 अगस्त से सतना शहर में सामान्य जन जीवन और कामकाज शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के ऐहतियात के तौर पर सभी से यह अपील की है कि सभी लोग मास्क, सैनेटाइजर और उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें.