सतना। शहर के बस स्टैंड पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, लेकिन इन दबंगों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं था और वे ताबड़तोड़ लाठियां बरसाए जा रहे थे, तथाकथित गुंडों से घिरा अकेला युवक बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे चारो तरफ से घेरे 6-7 लोग उस पर लाठियां बरसाए जा रहे थे, जिसका वीडियो सामने आया है. जिसमें बड़ी बेरहमी से युवक को पीटा जा रहा है, इस दौरान किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की.
ठेला लगाने के विवाद में युवक को 6-7 लोगों ने बेरहमी से पीटा - क्राइम न्यूज,
सतना में 6-7 लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक की पिटाई
इस घटना में युवक बुरी तरह घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये विवाद चाट का ठेला लगाने को लेकर हुआ था. घायल युवक का नाम लल्ला सोनी है, जो बस स्टैंड पर चाट का ठेला लगाता है और आसपास के दूसरे दुकानदार उसे वहां ठेला नहीं लगाने दे रहे थे. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और लल्ला सोनी की आधा दर्जन लोगों ने पिटाई कर दी, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Jan 28, 2020, 7:54 PM IST