मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL पर सट्टा खिलाते 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख नगद समेत 45 लाख का सामान जब्त

सतना पुलिस ने IPL पर सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए नगद, 10 मोबाइल और 45 लाख का सामान बरामद किया है.

By

Published : Oct 16, 2021, 8:24 PM IST

IPL पर सट्टा खिलाते 5 आरोपी गिरफ्तार
IPL पर सट्टा खिलाते 5 आरोपी गिरफ्तार

सतना। पुलिस ने IPL पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए की नगदी समेत कुल 45 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. आरोपी किराए का मकान लेकर वहां से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.

IPL पर सट्टा खिलाते 5 आरोपी गिरफ्तार

IPL पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे आरोपी

सतना के कोतवानी थाना क्षेत्र के झंकार टॉकीज के पास से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल. 24 एटीएम कार्ड, 3 कार, 3 लाख की नगदी समेत 45 लाख रुपए का सामाना बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 3 छतरपुर के और 2 पन्ना के रहने वाले हैं. आरोपी 2 महीने से किराए का मकान लेकर यहां से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.

बहू ने ससुराल में डाला डाका: 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी में बहू निकली आरोपी, भाई के साथ मिलकर बनाया था प्लान

किराएदार बनकर रह रहे थे आरोपी

सतना एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी एक सर्वर में होस्ट है, जिसकी फ्रेंचाइजी लेकर काम कर रहे थे. इन्होंने सर्वर में अपने नीचे असिस्टेंट बना रखे थे, जिनके माध्यम से ये लोगों को पासवर्ड देकर IPL पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे. आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, ताकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details