सतना। पुलिस ने IPL पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए की नगदी समेत कुल 45 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. आरोपी किराए का मकान लेकर वहां से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.
IPL पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे आरोपी
सतना के कोतवानी थाना क्षेत्र के झंकार टॉकीज के पास से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल. 24 एटीएम कार्ड, 3 कार, 3 लाख की नगदी समेत 45 लाख रुपए का सामाना बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 3 छतरपुर के और 2 पन्ना के रहने वाले हैं. आरोपी 2 महीने से किराए का मकान लेकर यहां से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.