सतना। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 445 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 11 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई है. कोरोना के नए रिकॉर्ड आंकड़े से जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड एवं आईसीयू में बेड फुल हो गए हैं.
CM की दो टूक, 30 अप्रैल तक कराएं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन
जिले में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज
दरअसल, जिले में अब तक के सबसे बड़े और चौका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. वहीं, इकलौते जिला अस्पताल में 71 बेड का कोविड केयर सेंटर कोरोना मरीजों से फुल हो चुका है. 31 बेड के आईसीयू में पैर रखने की जगह नहीं बची है. ऐसे में सतना जिले के अंदर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं, इस संकट की घड़ी में लोगों को अब खुद ही सावधानी रखनी पड़ेगी. अगर लोग सावधानी नहीं बरतते हैं तो यहां समस्या गंभीर हो सकती है.