सतना। जिले में इस आपदा काल में जहां लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान है, लगातार ऑक्सीजन की वजह से लोगों की मौत हो रही है, वहीं रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पीछे विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम में करीब 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर सहित घरेलू एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर जब्त किया है.
- 400 से अधिक सिलेंडर जब्त
जानकारी के मुताबिक यह गोदाम राजीव जैन का हैं, जो ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यापार करता था. इस मामले पर जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि देर रात उन्हें यह इनपुट मिला था कि एक व्यक्ति प्राइवेट ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे जा रहे हैं. जिसकी जांच करते हुए प्रशासन ने रविवार सुबह टीम बनाकर जिला और पुलिस प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. यह कार्रवाई शहर के बस स्टैंड के पीछे कोलगवां क्षेत्र विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम में की गई. कार्रवाई के दौरान गोदाम में करीब 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, घरेलू एलपीजी गैस सहित कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए.
- राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हो सकती है कार्रवाई