सतना। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच एमपी में लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच 12 अप्रैल को भोपाल से सतना लौटे चार लोगों को पांच दिन बाद क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं. जिला प्रशासन को पांच दिन बाद उनके भोपाल से सतना लौटने की जानकारी लगी है.
भोपाल से सतना पहुंचे चार लोगों को भूला प्रशासन, पांच दिन बाद कराया क्वॉरेंटाइन - क्वारेंटाइन
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसी बीच इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य में टोटल लॉडाउन किया गया है. बीते 12 अप्रैल को एक ही परिवार के चार लोग भोपाल से सचना पहुंचे थे, जिन्हें पांच दिन बाद क्वॉरेंटाइन किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
भोपाल से सतना पहुंचे चार लोगों को भूला प्रशासन
सूचना मिलते ही बाद नगर निगम, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जांच के बाद उन्हें धवारी स्थित नर्सिंग कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम घंटों इतजार करती रही तब जाकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों को क्वॉरेंटाइन किया गया.