सतना।सतना की केंद्रीय जेल से 15 अगस्त को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास के सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई होगी. ये सभी कैदी 14 वर्ष से या उससे अधिक की सजा काट चुके हैं. जिनके अच्छे आचरण के वजह से रिहाई दी जा रही हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने बताया कि 15 अगस्त 26 जनवरी में कैदियों की रिहाई होती है, उसी क्रम में इस वर्ष भी 30 कैदियों की रिहाई की जा रहे हैं.
अच्छे आचरण के कारण मिल रही रिहाई
15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सतना जिले के केंद्रीय जेल से इस बार 30 कैदी रिहा किए जाएंगे. यह सभी कैदी 302 आजीवन कारावास के सजायाफ्ता है. सभी कैदी 14 वर्ष या उससे अधिक की सजा काट चुके हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि इन कैदियों को उनके अच्छे आचरण के वजह से रिहाई दी जा रही. क्योंकि 15 अगस्त आजादी का दिन माना जाता है, ऐसे में कैदियों को रिहा कर उन्हें अच्छे कार्य करने की प्रेरणा के साथ जेल से रिहा किया जा रहा है.
हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को 30 कैदियों को रिहाई दी जा रही है. अच्छे आचरण के चलते इन कैदियों को रिहा किया जा रहा है. इस दौरान उन्ही कैदियों को रिहा किया जा रहा है, जो 14 वर्ष की सजा पूरी कर चुके है..
-अखिलेश कुमार, केंद्रीय जेल अधीक्षक