सतना।चित्रकूट मार्ग में तेज रफ्तार बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 30 यात्री हुए घायल हो गए हैं, जिसमें 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर, मझगवां थाना क्षेत्र की घटना, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
बस और पिकअप में भिड़ंत, करीब 30 लोग घायल, दस की हालत गंभीर - तेज रफ्तार बस और पिकअप की जोरदार टक्कर
सतना के चित्रकूट मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें यात्रियों से भरी बस और पिकअप में टक्कर हो गई. घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. जबकि 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
![बस और पिकअप में भिड़ंत, करीब 30 लोग घायल, दस की हालत गंभीर road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9705025-thumbnail-3x2-satna.jpg)
ये भीषण सड़क हादसा चित्रकूट-सतना मार्ग के मझगवां थाना क्षेत्र भरगवा गांव के पास हो गया. दरअसल, सतना से चित्रकूट आ रही तेज रफ्तार बस जैसे ही भरगवा गांव के मोड़ के पास पहुंची, तभी गांव के मोड़ से आ रही एक पिकअप को बस ने पीछे से टक्कर मार दी. पिकअप में एक ही परिवार के करीब 25 लोग सवार थे जो कि गौंड आदिवासी हैं और रीवा जिले के निवासी हैं. सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, इसी बीच यह बड़ा हादसा हुआ.
हादसे में पिकअप वाहन और बस में सवार करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिसमें करीब दस यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.