मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसा: ट्रैक्टर ट्राली और ट्रेलर की भिड़ंत में 3 की मौत

खुटहा गांव के पास से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ट्रेलर-ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई है, जिससे 2 मजदूर और ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है.

Tractor trolley and trailer collision
ट्रैक्टर ट्राली और ट्रेलर की भिड़ंत

By

Published : Apr 11, 2021, 6:58 PM IST

सतना।जिले के खुटहा गांव के पास से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ट्रेलर-ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई है, जिसमें 2 मजदूर और ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है.

  • जबलपुर से रीवा की ओर जा रहा था ट्रेलर

यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ है. जब जबलपुर की ओर से रीवा की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में ट्रेलर और ट्रैक्टर दोनों के चालक गंभीर रुप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर बेला जा रहे थे और बीच रास्ते से वह ट्रेलर पर सवार हुए थे.

जेपी हॉस्पिटल में कांग्रेस नेताओं का हंगामा, डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

  • लॉकडाउन लगने की आंशका के बाद मजदूर लौट रहे थे घर

इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले मृतकों को लेकर बताया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने की आशंका की वजह से काम छोड़कर अपने घर रीवा लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है और घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details