सतना।जिले के खुटहा गांव के पास से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ट्रेलर-ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई है, जिसमें 2 मजदूर और ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है.
- जबलपुर से रीवा की ओर जा रहा था ट्रेलर
यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ है. जब जबलपुर की ओर से रीवा की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में ट्रेलर और ट्रैक्टर दोनों के चालक गंभीर रुप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर बेला जा रहे थे और बीच रास्ते से वह ट्रेलर पर सवार हुए थे.