सतना।पुलिस ने नकली मोतियों की माला बेचने वाले तीन लोगों को उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है, ये तीनों सिविल लाइन इलाके में आर्टिफिशियल गैलेरी के नाम से दुकान चला कर लोगों को लूट रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, एक सोने की चैन, तीन अंगूठी, एक ब्रेसलेट और एक सफारी गाड़ी बरामद की है.
मोतियों की ज्वेलरी के नाम पर ठगी का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सतना पुलिस ने नकली मोतियों की माला बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ये तीनों ही सिविल लाइन इलाके में आर्टिफिशियल गैलेरी के नाम से दुकान चला कर लोगों को लूट रहे थे.
मामले का खुलासा तब हुआ, जब कुछ लोगों ने इनकी शिकायत पुलिस से की, बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ लोगों से एडवांस पैसे लेकर फरार हो गए थे. जिस पर उन्होंने ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की, पुलिस की जांच में इस गिरोह की सच्चाई सामने आ गई.
पकड़े गए आरोपियों में राजेश तिवारी, राहुल उर्फ गोपाल मिश्रा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य आरोपी दुष्यंत सिंह सतना जिले का ही रहने वाला है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने दस हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.