मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंद रुपयों के लिए दोस्त की बेरहमी से हत्या, मोटर गैरेज में दफनाया शव, 2 अरेस्ट - satna big news today

मृतक युवक ऑटो चलाने का काम करता था और उसके दोस्त सलमान और सद्दाम दोनों मोटर मकैनिक थे. मृतक युवक का सलमान से पैसे का लेनदेन था. जिसके कारण दोनों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी.

friend brutally murdered
दोस्त की बेरहमी से हत्या

By

Published : Jun 17, 2021, 7:43 PM IST

सतना।जिले में रुपयों के लेनदेन के चलते 2 लोगों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद मृतक के शव को दफना दिया. पुलिस के मुताबिक, 8 जून को मृतक अपने घर से लापता हुआ था और आज गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ है.

  • यह है पूरा मामला

यह मामला सतना के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुलगढ़ी गांव का है. कुलगढ़ी निवासी रोहित कुशवाहा 8 जून को अपने घर से बाइक लेकर निकला था और उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद 9 जून को युवक के परिजनों ने नागौद थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू थी. पुलिस को मृतक युवक की बाइक 9 जून को लावारिस हालत में नागौद इलाके में बरामद हुई, इसके बाद पुलिस ने लापता युवक के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद सामने आया कि मृतक युवक के दोस्त सलमान और सद्दाम अहमद ने ही रोहित कुशवाहा को नागौद से सतना बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी.

नहीं बचे 420 अफसर: जमीन घोटाले को लेकर पूर्व SDM सहित आठ पर मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक ऑटो चलाने का काम करता था और उसके दोस्त सलमान और सद्दाम दोनों मोटर मकैनिक थे. मृतक युवक का सलमान से पैसे का लेनदेन था, इसकी वजह से दोनों आरोपियों ने उसे अपने मोटर मैकेनिक बाड़े में ला कर युवक से अपने पुराने पैसे मांगे. पैसों की लेनदेन की बात नहीं बनी तो दोनों ने उसका गला रेत कर हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए बाड़े में ही गड्ढा खोदकर उसके शव को दफन कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details