सतना। जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा चार सौ के पार पहुंच गया है. आज आई रिपोर्ट में 17 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले से लोगों के अंदर भय का माहौल है. जिले में अभी तक डॉक्टर, मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी, कैदी सहित आम लोग भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है, सर्दी खांसी और फीवर के मरीजों की सैंपलिंग ली जा रही है, ताकि पॉजिटिव केस का आसानी से पता लगाया जा सके और सभी को समय से उपचार मिल सके.
सतना: कोरोना के 17 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा चार सौ के पार - कोरोना के नए मामले
सतना जिले में सोमवार को 17 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 431 हो गई है. जिसमें से एक्टिव केस 127 हैं.
सतना में कोरोना के 17 नए मामले
जिले में अभी तक 431 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें एक्टिव केस 127 तो वहीं मृतकों का आंकड़ा 14 है. जिले में डेथ रेशियो 3 प्रतिशत है, जो कि ज्यादा होना एक चिंता का विषय है. जिले में 68 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. प्रशासन भी लोगों से ये अपील कर रहा है कि, सर्दी, खांसी या फीवर की तकलीफ होने पर कोविड-19 की जांच जरूर करवाएं, ताकि इसे ठीक करने के लिए समय से उपचार किया जा सके.