मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, कानपुर से सतना आ रहा 11 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त

सतना में खाद्य विभाग जगह-जगह मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. विभाग ने कानपुर से सतना की ओर आ रही बस से 5 बोरी मिलावटी मावा, लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली 23 बोरी बूंदी जब्त की है.

खाद्य विभाग की कार्रवाई

By

Published : Aug 12, 2019, 6:03 AM IST

Updated : Aug 12, 2019, 12:37 PM IST

सतना। त्यौहार को देखते हुए पूरे प्रदेश के साथ सतना जिले में भी खाद्य विभाग ने जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग ने शहर के कोलगवां क्षेत्र में दबिश देकर मिलावटखोरों के होश उड़ा दिए. खाद्य विभाग ने कानपुर से सतना की ओर आ रही बस से 5 बोरी मिलावटी खोवा, लड्डू के उपयोग में आने वाली 23 बोरी बूंदी जब्त की है.

खाद्य विभाग को मिली बड़ी कामयाबी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग को इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि सतना में बाहर से खोआ, मिठाई और बूंदी के लड्डू शहर के कुछ व्यापारी मंगा रहे हैं. विभाग ने कानपुर से सतना आने वाली बस पर छापमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में 11 क्विंटल मिलावटी समाग्री बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि मंगवाने वाले व्यापारी मौके से भागने निकलने में सफल रहे. विभाग ने समाग्री के सेंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए है. खाद विभाग, बस ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ कर रहा है. वहीं खाद्य विभाग मिलावटी मावा मांगने वाले व्यापारियों के खिलाफ जांच का मुड़ बना चुका है.

Last Updated : Aug 12, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details