मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिद के लिए स्वास्थ्य से खिलवाड़! 11 आशा कार्यकर्ताओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, मांगों को लेकर कर रहीं थी भूख हड़ताल - आशा ऊषा कार्यकर्ता बीमार

सतना के मैहर सिविल अस्पताल के बाहर 24 जून से आशा-ऊषा और सहयोगिनी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठी थीं. गुरूवार को अचानक 11 आशा कार्यकर्ताओं की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

11 asha workers got sick during hunger strike
आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की मांग

By

Published : Jul 1, 2021, 10:32 PM IST

सतना।मैहर सिविल अस्पताल के बाहर आशा-ऊषा और सहयोगिनी कार्यकर्ता 24 जून से भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं. जिसका असर अब उनके स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है. गुरूवार को अचानक 11 आशा कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद भी वह सब धरना दे रहीं थीं. सूचना के बाद फौरन मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल और विधायक नारायण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. जहां दोनों की समझाइश के बाद कार्यकर्ताओं ने जरूर अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी, पर उनका क्रमिक अनशन जारी है.

अस्पताल में नहीं हो रहीं थी भर्ती

जिले की 23सौ आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं, सभी मैहर सिविल अस्पताल के बाहर बैठी हैं. गुरुवार को धरना दे रहीं 11 आशा कार्यकर्ताओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. सभी को जब भर्ती करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने दो टूक मना कर दिया. मैहर एसडीएम और विधायक नारायण त्रिपाठी की समझाइश के बाद जैसे-तैसे यह कार्यकर्ता मानीं, फिर उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया, अभी भी 6 आशा कार्यकर्ताओं का इलाज जारी है.

11 आशा कार्यकर्ताओं की अचानक बिगड़ी तबीयत

Nurses Association ने दोबारा शुरू की हड़ताल, अस्पताल का कामकाज प्रभावित, मरीजों को हो रही परेशानी

सीएम शिवराज पर साधा निशाना

अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम सभी को अपना भांजा-भांजी और भाई-बहन का दर्जा देते हैं, लेकिन अब बहनों की मांग भाई को सुनाई नहीं दे रही है, सीएम ने अभी तक मामले में सुध नहीं ली है. नारेबाजी के साथ ही महिलाएं भजन के माध्यम से सीएम शिवराज से कफन मांग रही हैं.

जानिए आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की मांग

आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details