मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में व्यापारियों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन, कलेक्टर ने 10 दुकानें की सील - 10 shops sealed

20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन में शामिल जिलों में किराना दुकान और उद्योग व्यापार चलाने की अनुमति दी दी गई है, लेकिन इस छूट का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं. मंगलवार को कलेक्टर ने शहर के भीतर संचालित 10 दुकानों को सील किया है. ये दुकानसंचालक मनमाने तरीके से बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दुकान संचालित कर रहे थे.

lockdown violation in satna
लॉकडाउन का किया उल्लंघ

By

Published : Apr 21, 2020, 5:00 PM IST

सतना। ग्रीन जोन में शामिल जिलों में 20 अप्रैल के बाद आवश्यक वस्तु की दुकानें और उद्योग व्यापार खुलने की समय सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन जिले में इस आदेश का उल्लंघन किया किया गया. कुछ दुकानदार मनमाने तरीके से दुकानें और व्यापार उद्योग-धंधे खोलकर सड़कों पर उतर आए.

सतना में व्यापारियों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन

इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही लॉकडाउन के नियमों का. लिहाजा सतना कलेक्टर दल बल के साथ मंगलवार को शहर का जायजा लेने निकले और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों पर कार्रवाई की. इस दौरान 10 दुकानों को सील भी किया गया है.

कलेक्टर ने 10 दुकानें की सील

ये दुकानदार मनमाने तरीके से छूट का फायदा उठा रहे थे. कलेक्टर ने दुकान संचालकों को दिहायद दी है कि दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सतना में 20 अप्रैल के बाद 3 मई तक जो छूट दी गई है, उसमें कुछ जरूरी दुकानों को खोलने का समय 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है.

सतना में व्यापारियों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन

ABOUT THE AUTHOR

...view details