सतना। ग्रीन जोन में शामिल जिलों में 20 अप्रैल के बाद आवश्यक वस्तु की दुकानें और उद्योग व्यापार खुलने की समय सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन जिले में इस आदेश का उल्लंघन किया किया गया. कुछ दुकानदार मनमाने तरीके से दुकानें और व्यापार उद्योग-धंधे खोलकर सड़कों पर उतर आए.
सतना में व्यापारियों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन, कलेक्टर ने 10 दुकानें की सील
20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन में शामिल जिलों में किराना दुकान और उद्योग व्यापार चलाने की अनुमति दी दी गई है, लेकिन इस छूट का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं. मंगलवार को कलेक्टर ने शहर के भीतर संचालित 10 दुकानों को सील किया है. ये दुकानसंचालक मनमाने तरीके से बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दुकान संचालित कर रहे थे.
इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही लॉकडाउन के नियमों का. लिहाजा सतना कलेक्टर दल बल के साथ मंगलवार को शहर का जायजा लेने निकले और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों पर कार्रवाई की. इस दौरान 10 दुकानों को सील भी किया गया है.
ये दुकानदार मनमाने तरीके से छूट का फायदा उठा रहे थे. कलेक्टर ने दुकान संचालकों को दिहायद दी है कि दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सतना में 20 अप्रैल के बाद 3 मई तक जो छूट दी गई है, उसमें कुछ जरूरी दुकानों को खोलने का समय 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है.