मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों ने बिगाड़ा जिले का आंकड़ा, अब तक मिले 10 संक्रमित मरीज - covid 19 satna

सतना में महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से आए 10 अन्य प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि दो मरीज स्वास्थ्य हुए हैं. बाकि के 7 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है.

10 patients found corona positive so far
अबतक 10 मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 20, 2020, 10:20 AM IST

सतना। जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या 10 हो गई है. वहीं एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि 2 मरीज स्वास्थ्य हुए है. जिले में अभी 7 मरीज एक्टिव हैं. कोरोना पॉजिटिव सभी प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं.

अबतक 10 मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 4 मई को मिला था, जो अहमदाबाद से सतना आया था. जिसकी रीवा मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात के सूरत और अन्य राज्यों से आए 10 अन्य प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिनमें से 2 मरीज मंगलवार को कोरोना की जंग जीत कर अपने घर रवाना हो गए है. वहीं 1 मरीज रीवा मेडिकल कालेज के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती है.

6 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बारे में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी तक जिले के अंदर से कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. जिले के बाहर से आए प्रवासी मजदूर ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि, जिन मजदूरों का इलाज चल रहा है वे सभी स्वस्थ हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details