उत्तरकाशी/सागर।गंगोत्री धाम में स्नान करते समय एक युवक भागीरथी नदी में बहने की खबर सामने आई है. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि युवक सन्यास लेकर पांच साल से धाम में रह रहा था.
सागर का रहने वाला है युवक: गौर हो कि गंगोत्री धाम में स्नान करते समय एक मध्य प्रदेश सागर का तीर्थयात्री भागीरथी नदी में बह गया. एसडीआरएफ की टीम यात्री की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय युवक ने पांच साल पहले घर गृहस्थी से संन्यास लिया था, जिसके बाद धाम में ही रह रहा था. जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राम शंकर पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी बीना जंक्शन, जिला सागर मध्य प्रदेश जल नदी में जल आचमन इत्यादि कर रहा था.