मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - थाने में मामला दर्ज

सागर के सूरजपुरा गांव में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरु कर दी है.

Youth commits suicide by hanging
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Jan 12, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:21 AM IST

सागर।जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम उत्तम चढ़ार है. मृतक के बड़े भाई करन चढ़ार के अनुसार उसके छोटे भाई का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी प्रेमिका के घर वालों को हुई तो उन्होंने युवती को उसके रिश्तेदार के घर भेज दिया. जहां लड़की ने ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ रहली थाने में मामला दर्ज करवा दिया.

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मामला दर्ज होने के बाद युवक दिल्ली में काम करने लगा. इसके बाद एक तरफ पुलिस उस पर पेश होने के लिए दबाव बना रही थी तो दूसरी ओर युवती के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. शुक्रवार की सुबह मृतक दिल्ली से अपने जीजा के घर पहुंचा, जहां से शाम को अपने गांव जाने की बात कहकर निकला. लेकिन दूसरे दिन गांव के पास ही एक खेत में लगे पेड़ से टंगी हुई उसकी लाश मिली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Jan 12, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details