मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कत्ल, पुलिस जांच में जुटी - छिरारी गांव में हुआ मर्डर

पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने बड़े भाई को लोहे का रॉड मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Police vehicle
पुलिस वाहन

By

Published : Jun 20, 2020, 8:30 AM IST

सागर।जिले के रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरारी गांव में घरेलू विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी. मर्डर की बात सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि मृतक रामप्रसाद अपनी मां को किसी बात को लेकर परेशान करता था. जब शुक्रवार की सुबह वह मां के साथ मारपीट करने लगा तो छोटे भाई नीतेश ने दोनों का बचाव कराया.

छोटे ने बड़े भाई का किया मर्डर

बचाव कराने को लेकर रामप्रसाद ने नीतेश के साथ मारपीट कर दी और इसी मारपीट में नीतेश ने रामप्रसाद पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को मामले की जानकारी डायल 100 की मदद से पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details