सागर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोट क्लब के पास तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सागर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले है कि लगातार ही लूटपाट, हत्या, चोरी और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देने में जरा भी नहीं कतराते है. ऐसा ही मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नाव मंदिर के पास से आया है. जंहा तीन युवकों ने बैकोफ होकर एक युवक की चाकू से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.