मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में जिंदा जलाए गए दलित की दिल्ली में मौत, मृतक की बहन दोषियों के लिए की फांसी की मांग - सागर में एक युवक की मौत

सागर में समुदाय विशेष के लोगों ने एक दलित को जिंदा जला दिया था, जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने का मांग की है.

died young man
मृतक युवक

By

Published : Jan 23, 2020, 6:02 PM IST

सागर। शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में जलाए गए एक एससी वर्ग के युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रशासन की लापरवाही और सरकार की अनदेखी को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

सागर में जिंदा जलाए गए युवक की दिल्ली में मौत

समुदाय विशेष के लोगों ने दलित को उसके घर में ही जला दिया था. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले भोपाल और फिर दिल्ली रेफर किया गया था. दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की बहन का कहना है कि, प्रशासन ने पूरे मामले में लापरवाही बरती है, ना तो उसके भाई को समय से इलाज मिल पाया और ना ही मामला दर्ज किया गया. मृतक की बहन ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है.

प्रशासन ने की लापरवाहीः बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक धनप्रसाद अहिरवार की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, जहां पीड़ित परिवार रहता है वहां आवासीय योजना के तहत जिन लोगों को मकान अलॉट किए गए थे, उनके स्थान पर अन्य आपराधिक लोग अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं नहीं की गई. विधायक ने पूरे मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details