सागर। मामला सानोधा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सानोधा तिगड्डे का है. जिले के खिमलासा से मजदूरों को कटनी लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटने से 13 मजदूर चोटिल हो गए. बता दें कि वाहन चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. इस एक्सीडेंट की सूचना पर सानोधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के इलाज और खाने का बंदोबस्त किया.
सागर से कटनी मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 13 मजदूर घायल - Pickup vehicle reflex
सागर के सानोधा तिगड्डे पर एक पिकअप वाहन पलटने से वाहन में सवार 13 मजदूर घायल हो गए. ये सभी मजदूर लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे थे. सभी मजदूर खिमलासा से कटनी की ओर जा रहे थे.
![सागर से कटनी मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 13 मजदूर घायल Worker injured by pickup overturning](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6812504-thumbnail-3x2-i.jpg)
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को उठानी पड़ रही है. जिले में रबी की फसल काटने प्रदेश के शहडोल कटनी क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर आते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में चेतुए कहा जाता है. इस साल भी यह मजदूर आए थे लेकिन फसल कटाई के दौरान ही लॉकडाउन लग जाने से हजारों मजदूर कई जगह फंस गए.
इनके खाने का बंदोबस्त एक बड़ी समस्या बन रही है, जिसके चलते मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं. ऐसे ही 40 मजदूर कटनी जाने के लिए निकले थे और यह हादसा हो गया.