सागर।जिले में सागर-बीना रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका ठेका तोमर बिल्डर्स को मिला है. इस काम में झारखंड, बिहार और छतरपुर के मजदूर लगे हैं, जिनमें से करीब 40 मजदूर लॉकडाउन में फंसे हैं. ये मजदूर घर वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन कंपनी इनकी कोई मदद नहीं कर रही है. इसके अलावा मजदूरों से लॉकडाउन के बावजूद जबरन काम कराया जा रहा है.
धसान नदी के पुल पर काम कर रहे मजदूरों ने कंपनी के मैनेजर पीएम ललित पर आरोप लगाया है कि वह मजदूरों से जबरन काम करा रहे हैं. जब मजदूरों ने काम करने से मना किया और कहा कि कोई घटना घटित होती है तो कौन जिम्मेदार होगा तो मैनेजर ने अपने हाथ खड़े कर लिए. भवनाथ त्रिपाठी और मजदूरों ने बताया कि हम घर जाना चाहते हैं, लेकिन कंपनी न तो पैसे दे रही है और न कोई मदद कर रही है. हमारे पास खाने का समान कुछ दिनों के लिए ही बचा है और पैसे भी खत्म हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल लालजी टंडन की पहल, राजभवन में जरूरतमंदों के लिए बन रहा खाना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा