सागर। राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के 150वी जयंती के मौके पर सागर में आयोजित एक कार्यक्रम में अनुकंपा नियुक्ती की मांग को लेकर महिलाओं ने मौर्चा खोल दिया. महिलाएं अचानक अनुकंपा नियुक्ति की मांग का बैनर लेकर मंच के सामने खड़ी हो गईं. जिसके चलते मंच पर मौजूद परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, स्थानिय विधायक शैलेंद्र जैन सहित सागर नगर निगम के मेयर अभय दरे महिलाओं को देख असहज हो गए.
गांधी जंयती के कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने खोला मोर्चा, की अनुकंपा नियुक्ति की मांग - अनुकंपा नियुक्ति की मांग
शहर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन महिलाएं अनुकंपा कि नियुक्ति की मांग का बैनर लेकर मंच के सामने खड़ी हो गईं.
महिलाओं का आरोप है कि पति की मौत होने के बाद उन्हें अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं हुई है, जिसके चलते उन्हें और अनके परिवार वालो को आर्थिक समास्याओं से जूजना पड़ रहा है.
दरअसल, अलग-अलग विभागों में नियुक्त महिलाओं के पति की सेवाकाल के समय ही मौत होने के बाद भी अनुकंपा नियुक्ती का लाभ नही मिला है. महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी और मेयर को कई बार ज्ञापन देने बाद भी उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला
अब महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण जल्द नही हुआ तो वे अंदोलन करेंगी.