मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक से नहीं भरा दिल तो विधवा ने बनाए और लोगों से संबंध, बेटे ने पूर्व प्रेमी से मिलकर किया ये हाल - बेटे ने अपनी मां की हत्या की

बीते दिनों हुई एक महिला की हत्या का राज खुल गया है. दरअसल, महिला के बेटे ने ही मां के प्रेमी से मिलकर उसकी हत्या की थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि महिला के कई लोगों से अवैध संबंध थे. इससे उसका बेटी और प्रेमी खफा थे. ( murder of mother with her lover) ( Murder in illegal relations)

murder of mother with her lover
अपनी ही मां की हत्या कर दी

By

Published : Apr 8, 2022, 2:43 PM IST

सागर। पिछले दिनों जिले के बंडा थाना के मझगवां गांव में एक विधवा महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस मामले में विधवा महिला के बेटे ने आरोप लगाया था कि गोपाल विश्वकर्मा नाम का व्यक्ति उसकी मां के साथ जबरन रहना चाह रहा था और इसी बात को लेकर हुए विवाद की शिकायत करने वह और उसकी मां जा रहे थे. लेकिन गोपाल और उसके साथियों ने रास्ते में रोककर हत्या कर दी. पुलिस की विवेचना में खुलासा हुआ है कि मृतका के बेटे ने अपनी मां के पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और पुलिस को गुमराह करने की झूठी कहानी रची थी.

विधवा महिला के पूर्व प्रेमी ने किया खुलासा : जिले के बण्डा थाना के ग्राम मझगुंवा में एक अप्रैल को एक विधवा महिला मृत अवस्था में आम के पेड़ के पास नाली में पड़ी मिली थी. उसके शरीर पर धारदार हथियार और पत्थर से चोट के निशान थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियो की तलाश के लिए टीम गठित कर जंगलो में सर्चिंग की तो नदी किनारे एक व्यक्ति छिपा हुआ मिला. पुलिस ने शक होने पर सख्ती से पछताछ की तो उसने अपना नाम गोपाल विश्वकर्मा पिता बैजनाथ विश्वकर्मा (36) साल निवासी मंझगुवा बताया. पुलिस द्वारा जब महिला की हत्या को लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बता दी.

कैंची मारकर की हत्या :आरोपी ने बताया कि पति की मौत के बाद करीब 15 सालों से भूरीबाई ने उसके बच्चो को अपना लिया था और दोनो पति-पत्नि की तरह रहने लगे थे. दोनों के बीच विवाद हो जाने के बाद मृतका के अन्य व्यक्तियों से अवैध संबंध हो गए थे. इसकी जानकारी महिला के लड़के बलराम केवट को मिलने पर पर वह नाराज था. इसके बाद बलराम के साथ मिलकर उसने षडयंत्र कर भूरीबाई को कैंची मारकर और बलराम ने उसके सिर मे पत्थर पटकर हत्या कर दी.

मौत की सेल्फी: 'सेल्फी' लेने इंजन पर चढ़ा किशोर, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गई जान

बेटे ने भी स्वीकार किया हत्या का अपराध : आरोपी गोपाल विश्वकर्मा के बताए अनुसार पुलिस ने मृतका के पुत्र बलराम से पूछताछ की. बेटे के पहले दिए गए बयान और घटनाक्रम मे भिन्नता पाये जाने पर पुलिस ने सख्ती की तो बलराम केवट ने भी अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया. उसने गोपाल विश्वकर्मा के साथ मिलकर अपनी मां भूरीबाई की हत्या करने की बात पुलिस से बयां की. आरोपियो से घटना में प्रयुक्त कैंची जप्त कर ली गई है और आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है. ( murder of mother with her lover) ( Murder in illegal relations)


ABOUT THE AUTHOR

...view details