सागर। सागर विश्वविद्यालय रोड के पास अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम और पुलिस को तब अजीबोगरीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा, जब अतिक्रमण कार्रवाई का विरोध कर रहे एक वकील को पुलिस पकड़कर ले जाने लगी, तो वकील की पत्नी ने चाकू निकाल लिया. अतिक्रमण दस्ते पुलिस और खुद वकील ने उसे समझाया. इसके बाद महिला शांत हुई, तब जाकर अतिक्रमण की कार्रवाई हुई.
स्मार्ट सिटी के तहत यूनिवर्सिटी रोड को किया जा रहा है चौड़ा
दरअसल, सिविल लाइन और सागर विश्वविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करके आदर्श सड़क बनाया जा रहा है. यहां पर नाली का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में वकील विवेक नागर का दो मंजिला मकान अतिक्रमण की जद में आ रहा था. सिटी मजिस्ट्रेट, सीएसपी और नगर निगम मौके पर पहुंचा. जैसे ही अतिक्रमण लेने अपनी कार्रवाई शुरू की, तो वकील ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध करने पर पुलिस ने वकील को पकड़ लिया. इसी बात पर वकील की पत्नी नाराज हो गई. घर के अंदर से चाकू निकालकर ले आई. जैसे-तैसे मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने समझाइश देकर उसके हाथ से चाकू छीना. मकान के एक हिस्से को तोड़े जाने की कार्रवाई पूरी हो सकी. बाकी कार्रवाई आज की जाएगी.
सागर विश्वविद्यालय में मानव तस्करी पर कार्यशाला का आयोजन, विदेशों से भी आए विशेषज्ञ