सागर। जैसीनगर थाना पुलिस ने मानव तस्कर और देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गोरखधंधे की सरगना महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 14 साल की नाबालिग बच्ची की दर्दभरी कहानी सुनकर महिला थाना प्रभारी के भी होश उड़ गए. नाबालिग ने बताया कि महिला बसंती ने 5 साल पहले उससे जबरन अवैध शराब बिकवाई. उसे इस दौरान जबरन शराब पिलाकर इसकी लत लगा दी. इस दौरान उसकी तीन अलग-अलग जगहों पर शादी भी करा दी. इसके बदले बसंती ने शादी करने वालों से रकम वसूली. नाबालिग को महिला ने मारपीट कर एक और बच्ची लाने का दबाव बढ़ाया. जिसके बाद वह अपने गांव से एक आठ साल की बच्ची को भी झांसे में लेकर आई. इस आठ साल की बच्ची को कोलकाता से आए 19 साल के युवक को बेचने की तैयारी की जा रही थी कि पुलिस ने दबोच लिया.
30 जुलाई को गायब हुईं थी दोनों नाबालिग :दरअसल, थाना इलाके के वीरपुरा से 30 जुलाई को दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थीं. इनकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. लड़कियों की तलाश में लगी पुलिस ने देह व्यापार के लिए मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी बसंती अहिरवार को हिरासत में ले लिया है.
गुमशुदगी का मामला निकला मानव तस्करी का :महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को वीरपुरा निवासी 8 और एक 14 साल की नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जैसीनगर थाने दर्ज कराई थीं. इसके बाद पुलिस ने बच्चियों की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को दोनों नाबालिग लड़कियां सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के बड़ा करीला में मिलीं. 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से पूछताछ में पता चला कि बसंती की बहन 5 साल पहले उसके साथ पढ़ती थी तो उसके घर आना जाना हो गया. इसी दौरान बसंती ने उसे झांसे में लेकर शराब बिकवाना शुरू कर दिया.