मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनता नाला बना रेलवे अंडर पास, कमर तक पानी के बीच निकालनी पड़ी शवयात्रा - Rains in Bina

बीना में मंगलवार को हुई बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया. झांसी गेट स्थित रेलवे अंडर पास में करीब 3 फीट तक पानी भर गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

water-filled-in-jhansi-underpass
रेलवे अंडर पास में भरा पानी

By

Published : Aug 12, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:28 PM IST

सागर। मंगलवार दोपहर से लगातार 2 घंटे तक हुई तेज बारिश ने बीना शहर को जलमग्न कर दिया है, अधिक बारिश होने के कारण झांसी गेट स्थित अंडर पास में करीब 3 फीट तक बारिश का पानी भर गया. लोग जान जोखिम में डालकर मजबूरी में अंडर पास से निकल रहे हैं, यहां तक कि लोगों को शव यात्रा भी पानी भरे इसी अंडर पास से होकर निकालनी पड़ी. इसके अलावा मोतीचूर नदी के उफान पर आने के कारण देहरी और भानगढ़ मार्ग बंद हो गया. जगह-जगह भरे पानी से लोगों को बारिश में कई घंटे तक परेशान होना पड़ा. मंगलवार को 614 एमएम यानी करीब 24 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

उफनता नाला बना रेलवे अंडर पास

उफान पर मोतीचूर नदी

अधिक बारिश के कारण मोतीचूर नदी भी उफान पर है, जिससे बेलई तिराहा और कटरा मंदिर के पास से निकली नदी की पुलिया पर पानी चढ़ जाने के कारण भानगढ़ एवं देहरी जाने वाले मार्ग बंद हो गए, पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और लोग बारिश में परेशान होते रहे.

शहर हुआ जलमग्न

बारिश के कारण शहर के गांधी वार्ड, राजीव गांधी, भीम वार्ड सहित कई वार्डों में पानी भर गया. साथ ही रेलवे काॅलोनियां भी जलमग्न हो गईं. इसके अलावा शास्त्री वार्ड स्थित अंडरपास, बरदौरा मार्ग पर स्थित अंडरपास और देहरी मार्ग पर स्थित अंडरपास में पानी भर जाने के कारण रास्ते बंद हो गए.

झांसी गेट पर ओवर ब्रिज निर्माणाधीन

झांसी गेट पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ओवर ब्रिज के पिलर के निर्माण कार्य के लिए झांसी गेट को कई महीने पहले बंद कर दिया गया था. जिसके बाद एक मात्र रास्ता यही अंडर पास ही बचता है. जिसमें अधिक बारिश के कारण हमेशा पानी भर जाता है और रास्ता बंद हो जाता है.

विधायक ने कहा जल्द होगा समाधान

स्थानीय विधायक महेश राय ने कहा कि इस मामले में रेलवे से बात की गई है. पानी की निकासी के लिए एक दीवार को तोड़ना जरूरी है. लेकिन रेलवे का तर्क है कि इससे अंडरपास और रेलवे लाइन कमजोर हो जाएगी. लिहाजा इस संबंध में रास्ता निकाला जा रहा है. जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details