मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: BMC में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती के साथ वार्ड बॉय ने की छेड़छाड़

सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती एक युवती के साथ वार्ड बॉय ने छेड़खानी की है. पीड़िता कोरोना से संक्रमित थी. युवती ने इस मामले की शिकायत बीएमसी और गोपालगंज थाने में की. पुलिस ने वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

bundelkhand medical college in sagar
सागर जिले में स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 3, 2021, 7:22 AM IST

सागर। जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना काल में वैसे भी कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं. ना मरीजों को बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन मिल रही है, लेकिन हद तो तब हो गई जब इस दौरान इंसानियत शर्मसार हुई. ताजा मामला बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का है, जहां भर्ती एक संक्रमित युवती के साथ कोविड-19 वार्ड के वार्ड बॉय ने छेड़छाड़ की है. इस मामले की शिकायत पीड़ित युवती ने पुलिस में दर्ज करा दी है. उसकी शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने जांच कर वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कॉलेज के कोविड वार्ड में संक्रमित युवती से छेड़छाड़
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित युवती से वार्ड बॉय ने छेड़छाड़ की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में युवती का इलाज चल रहा है. 30 अप्रैल को उसके साथ वार्ड बॉय दीपक बेन ने छेड़छाड़ की. इस घटना की शिकायत पीड़िता ने बीएमसी प्रबंधन और गोपालगंज थाने में की. मामले की जांच के बाद गोपालगंज थाना में लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

MBBS की डिग्री पूर्ण करने वाले BMC के 83 डॉक्टर कोरोना वार्ड में देंगे सेवाएं

कलेक्टर ने सागर कमिश्नर से कहा हो अनुशासनात्मक कार्रवाई
सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने संभागायुक्त और बीएमसी के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला को एक पत्र लिखा है. उसमें उन्होंने बीएमसी के वार्ड बॉय दीपक बैन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भविष्य मेंं इस तरह की कोई घटनाएं सामने ना आए.

आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया है कि बीएमसी में भर्ती एक युवती ने सूचना दी थी कि उसके साथ 30 अप्रैल को कोविड-19 वार्ड में छेड़छाड़ की गई थी. हमने उसकी सूचना पर वहां जाकर जांच पड़ताल की. पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज कर के संबंधित वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details