मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, कांग्रेस ने बनाई रणनीति - सागर न्यूज

राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. कांग्रेस ने इस संबंध में बैठक का आयोजन किया. बैठक में कांग्रेस ने आरोप लगाए है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाताओं को भाजपा जोड़ रही है.

Congress made strategy
कांग्रेस ने बनाई रणनीति

By

Published : Feb 13, 2021, 6:02 PM IST

सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में विपक्षी दल कांग्रेस जोर शोर से जुट गई है. इसी सिलसिले में मकरोनिया में सागर शहर और ग्रामीण कांग्रेस की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में मकरोनिया नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा हुई. इसके अलावा इस बैठक में 18 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा की गई.

कांग्रेस ने बनाई रणनीति

पीसीसी के निर्देश पर कराएं मतदाता सूची की जांच

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए सागर शहर और ग्रामीण कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के लिए किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया कि मतदाता सूची का मतदान केंद्र स्तर पर पुनरीक्षण कार्य किए जाने में तत्परता से जुट जाएं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा निर्देश दिए गए हैं. उसके अनुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम कराएं. कांग्रेस ने बैठक में आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाताओं को भाजपा जोड़ रही है.

ये भी देखेंःMP निकाय चुनाव: 'बोगस वोटर्स' पर BJP की 'तिरछी' नजर

पुलिस के अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा जबरन बनाए जा रहे प्रकरणों को लेकर भी चर्चा हुई. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे प्रकरणों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ 18 फरवरी को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details