सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में विपक्षी दल कांग्रेस जोर शोर से जुट गई है. इसी सिलसिले में मकरोनिया में सागर शहर और ग्रामीण कांग्रेस की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में मकरोनिया नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा हुई. इसके अलावा इस बैठक में 18 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा की गई.
पीसीसी के निर्देश पर कराएं मतदाता सूची की जांच
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए सागर शहर और ग्रामीण कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के लिए किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया कि मतदाता सूची का मतदान केंद्र स्तर पर पुनरीक्षण कार्य किए जाने में तत्परता से जुट जाएं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा निर्देश दिए गए हैं. उसके अनुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम कराएं. कांग्रेस ने बैठक में आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाताओं को भाजपा जोड़ रही है.