सागर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के बंडा में जैन मुनी के आगमन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतरी हजारों लोगों की भीड़ के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ईटीवी भारत ने वीडियो के विषय में सागर पुलिस अधिक्षक से चर्चा की थी. जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, हजारों लोगों की भीड़ के वायरल वीडियो की होगी जांच - Additional police officer Praveen Bhuria ordered an inquiry
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के बंडा में जैन मुनी के आगमन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतरी हजारों की भीड़ के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
दरअसल बीते दिनों सागर जिले के बंडा में जैन मुनि के आगमन पर हजारों लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर सड़कों पर उतरने का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
इसके बाद बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि ईटीवी भारत ने उस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. लेकिन अगर इस वायरल वीडियो में सच्चाई है, तो इस तरह धर्म के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का मजाक बनाना सागर की जनता को भारी पड़ सकता है.गौरतलब है कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील कर रहे हैं.