मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोल घेरे में खड़े होने की बजाय लोग रख रहे अपना सामान, सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक

सागर के नेहरू नगर में राशन लेने गए लोगों को घंटों राशन के लिए लाइन में लगना पड़ा. जिससे परेशान होकर लोग छांव में जाकर खड़े हो गए लेकिन इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंस को मजाक बना दिया.

violation of social distance
लाइन छोड़ छांव में खड़े हुए ग्राहक

By

Published : May 4, 2020, 5:14 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:15 AM IST

सागर। कोरोना वायरस से बचने के लिए फिलहाल घर पर ही रहने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इसलिए दुकानों पर भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोले बनाए गए हैं, ताकि लोग एक-दूसरे से दूर खड़े हो सकें. लेकिन इस तरकीब की धज्जियां भी सागर में उड़ती दिखी.

सोशल डिस्टेंसिंग का लोग उड़ा रहे मजाक

ये भी पढ़ें-शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान, दूल्हा-दुल्हन ने लगाया मास्क

मामला है शहर के नेहरू नगर इलाके का जहां राशन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम मजाक उड़ाया गया. बता दें, खुरई विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर में लोग राशन लेने पहुंचे. यहां चिलचिलाती धूप में लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया गया, जिससे बचने के लिए दुकान के पास गोलों पर लोगों ने अपने थैले-बोरी रख दिए और खुद जाकर छांव में झुंड बनाकर बैठ गए.

जानें ये भी-शहर से दो किमी दूर लगाई गई थोक सब्जी मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन

अब सवाल ये उठता है कि जब इन दिनों भीषण गर्मी में लोगों की मजबूरी है राशन दुकानों पर जाना, तो क्या खाद्य विभाग इनके लिए छाया की व्यवस्था नहीं कर सकता.

Last Updated : May 5, 2020, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details