मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हजारों लीटर हाथ भट्टी शराब को ग्रामीणों ने किया नष्ट, प्रशासन पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप - Villagers destroyed illegal liquor

सैकड़ों लोगों ने हाथ में लाठी, डंडा लेकर हजारों लीटर हाथ भट्टी शराब को नष्ट कर दिया है. ये पूरा मामला सागर जिले शाहगढ़ थाने के अमरमऊ का है. ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ कई शिकायतें की थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पढ़िए पूरी खबर...

sagar
sagar

By

Published : Sep 5, 2020, 7:59 PM IST

सागर। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरमऊ के सैकड़ों लोगों ने हाथ में लाठी, डंडा लेकर हजारों लीटर हाथ भट्टी शराब को नष्ट कर दिया. एक परिवार सरकारी भूमि पर कब्जा करके रह रहा था और वो अवैध शराब का कारोबार करता था, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से भी की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण एकत्रित हुए और हजारों लीटर हाथ भट्टी शराब को नष्ट कर दिया.

ग्रामीणों के बताए अनुसार इस कच्ची शराब के पीने के चलते गांव के कई लोगों अपनी जान गवां चुके हैं. एक युवक शराब पीकर बेहोश हो गया, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक होकर हाथ भट्टी शराब को नष्ट किया है.

शराब नष्ट करने पहुंची गांव की महिलाओं का कहना है कि हम गरीब परिवारों के लोग मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं. गांव के पास बिक रही इस अवैध शराब ने हमारे घर के छोटे-छोटे बच्चों को नशे का आदी बना दिया है. घर के लोग मजदूरी करके शराब पी लिया करते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गया है, पुलिस, आबकारी विभाग को मामले की कई बार शिकायत की है पर पैसे के लेन-देन के चलते यह अवैध शराब कारोबार लगातार फल-फूल रहा है.

हाथ भट्ठी शराब नष्ट करके सभी ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया. माहौल बिगड़ते देख आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सभी ने मिलकर ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश की.

सागर का आबकारी विभाग सदा आरोपों के घेरे में रहा है. पूरे जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं, सबंधित थानों से तो शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते देखी जाती है, लेकिन आबकारी विभाग की बात करें तो बमुश्किल ही कहीं कार्रवाई नजर करते दिखाई देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details