सागर। जिले के बंडा क्षेत्र के अनेक गांवों में अभी से ही जलसंकट गहरा गया है. पानी की उपलब्धता न होने और नल जल योजनाओं के बंद होने की वजह से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग पीने के पानी के लिए रोजाना कई किलोमीटर का सफर तय करने पर मजबूर हैं. क्षेत्र में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार एवं पंचायत की मिलीभगत से शासन द्वारा स्वीकृत नल जल योजना का क्रियान्वयन ठीक तरीके से नहीं हुआ, जिसकी वजह से लाखों रुपयों की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाया.
इलाके में कहीं पर स्त्रोत कुआं अपूर्ण रहा, तो कहीं गहराई स्वीकृति अनुसार नहीं हुई. घटिया टंकी निर्माण के कारण पूरी की पूरी योजना ठप है. ग्रामीण 2 से 3 किलोमीटर दूर से कुओं से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. क्षेत्र में पानी की उपलब्धता कराने के लिए ग्रामीण नलजल प्रदाय योजना एवं बुदेलखंड पैकेज जल प्रदाय योजना के तहत स्वीकृत की गई थी.