मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवकों के हंगामे और पत्थरबाजी का वीडियो वायरल

मोती नगर थाना क्षेत्र के वर्धमान कॉलोनी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 6 युवक एक घर के सामने खड़े होकर एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे और अपशब्द कह रहे थे.

Motinagar police station
मोतीनगर थाना

By

Published : Apr 1, 2021, 2:48 PM IST

सागर। जिले में युवकों के हंगामें का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के वर्धमान कॉलोनी का बताया जा रहा है, जिसमें 6 से अधिक युवक एक घर के सामने खड़े होकर एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे और अपशब्द कह रहे थे. मामले में पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवकों का हंगामा और पत्थरबाजी का वीडियो वायरल
  • दो परिवारों की लड़ाई की वजह से हुआ हंगामा

बताया जा रहा है कि यहां आमने- सामने रहने वाले 2 परिवारों में विवाद हो गया था और मारपीट हो गई थी, जिसके बाद कॉलोनी में हंगामे की स्थिति बन गई थी. विवाद के बाद आधी रात को आधा दर्जन युवकों ने हंगामा किया और पत्थरबाजी की. युवकों ने गाली गलौज के अलावा तोड़फोड़ भी की है.

  • हंगामे के चलते रात भर दहशत में रहे लोग

होली की रात हुए इस हंगामे के बाद पीड़ित परिवार के अलावा मोहल्ले के लोग भी दहशत में हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को फुटेज मुहैया कराया था. पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

पुलिस इंस्पेक्टर की बर्बरता का वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर संस्पेंड

  • आपसी विवाद के चलते बनी स्थिति

घटना की शिकायत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details