सागर। जिले में युवकों के हंगामें का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के वर्धमान कॉलोनी का बताया जा रहा है, जिसमें 6 से अधिक युवक एक घर के सामने खड़े होकर एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे और अपशब्द कह रहे थे. मामले में पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
- दो परिवारों की लड़ाई की वजह से हुआ हंगामा
बताया जा रहा है कि यहां आमने- सामने रहने वाले 2 परिवारों में विवाद हो गया था और मारपीट हो गई थी, जिसके बाद कॉलोनी में हंगामे की स्थिति बन गई थी. विवाद के बाद आधी रात को आधा दर्जन युवकों ने हंगामा किया और पत्थरबाजी की. युवकों ने गाली गलौज के अलावा तोड़फोड़ भी की है.
- हंगामे के चलते रात भर दहशत में रहे लोग