सागर। वैक्सीन की भारी कमी से जूझ रही सरकार ने बुधवार से 18 से 44 साल तक के लोगों का वैक्शीनेशन तो शुरू करा दिया, लेकिन वैक्सीन की कमी और अव्यवस्था के चलते लोग परेशान होते नजर आए. सागर शहर में महज 100 वैक्सीन के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया. दोनों सेंटर पर लोग रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान होते नजर आए, तो वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को वैक्सीनेशन का घंटों इंतजार करना पड़ा. कोविड-19 योद्धा के तौर पर पत्रकारों का वैक्सीनेशन आज शुरू किया गया. यहां पत्रकार भी परेशान होते नजर आए. पत्रकारों के लिए अलग से बनाए गए सेंटर पर राजनेता और अन्य लोगों ने भी भीड़ जमा कर रखी थी.
- मांग के अनुसार नहीं हो रही वैक्सीन की पूर्ति
वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज से जो 18 से 44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. इसमें करीब 5 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. लोग काफी संख्या में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और जिस तरह की मांग है, उस हिसाब से पूर्ति नहीं हो रही है. उन्होंने कहा है कि अभी शुरुआत कर दी गई है. जिस तरह से वैक्सीन की सप्लाई आती रहेगी. उस हिसाब से वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा.