सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. टोटल लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना वायरस फैल रहा है. लिहाजा मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सहकारी राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है.
राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन का उपयोग बंद: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत - Use of biometric thumb
सरकार ने केंद्र से सामंजस्य कर फिलहाल सहकारी राशन दुकानों पर थंब इंप्रेशन की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है. इस बारे में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
गोविंद सिंह ने कहा कि इंदौर, भोपाल सहित कई स्थानों से लगातार बायोमेट्रिक थंब लगाने की अनिवार्यता खत्म करने की मांग स्थानीय कलेक्टरों द्वारा भी की जा रही थी, जिसके पीछे वजह थंब से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. बार-बार थंब लगाने से एक दूसरे में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है, जिसके बाद सरकार ने केंद्र से सामंजस्य कर फिलहाल सहकारी राशन दुकानों पर थंब इंप्रेशन की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है.